मेरे ब्लॉग परिवार के सदस्य

मंगलवार, 4 अगस्त 2015

बिल्कुल छोटी बह्र में एक हिन्दी ग़ज़ल की कोशिश
__________________________________________


ग़ज़ल
_________

उन की आहट 
सिमटा घूँघट
*
ये कौन आया 
मन के चौखट
*
भाव छिपाएं 
नैनों के पट
*
संबंधों में 
कैसी बनवट ?
*
अँधी नगरी
राजा चौपट
*
जीवन यापन 
भारी संकट
*
त्याग करे वो 
जिस में जीवट
*
निर्जन पनघट
विजयी मरघट
************************

11 टिप्‍पणियां:

  1. निर्जन पनघट
    विजयी मरघट
    कमाल..... इतनी छोटी बह्र में लिखना बड़ी बह्र से कहीं ज़्यादा मुश्किल काम है. लेकिन ये मुश्किल काम भी तुमने बखूबी निभाया.

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" गुरुवार 06 अगस्त 2015 को लिंक की जाएगी............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब, छोटी बह्र की खूबसूरत और बड़ी उम्दा ग़ज़ल ! दिली मुबारकबाद !

    जवाब देंहटाएं

ख़ैरख़्वाहों के मुख़्लिस मशवरों का हमेशा इस्तक़्बाल है
शुक्रिया